Chef Story

Hindi Story: रिंकू और उसके काम को लेकर जुनून

एक छोटे से शहर देवास में रिंकू नाम का एक लड़का रहता था।  वह बहुत ही सुलझा हुआ था ,सीधा साधा था। लेकिन उसके दिमाग की उड़ान बहुत ऊंची थी वो कुछ ख़ास करना चाहता था औरों से हटके कुछ करना चाहता था।
परंतु कोई समझ नहीं पाता था लोग तो बाहर के लोग उसके घर वाले भी उसको समझ नहीं पाते थे। पढ़ाई में उसका बहुत ज्यादा मन नहीं लगता था , लेकिन वह सब से बहुत प्यार से व्यवहार करता था वैसे हर तरीके से वह बच्चा बहुत अच्छा था, सबको पसंद आता था।
बस वह एक ही जगह मात खा रहा था, वह पढ़ाई में बहुत ज्यादा होशियार नहीं था। उसके ग्रेड्स बहुत अच्छे नहीं आते थे जैसे तैसे वह हाई स्कूल पास करके 10+2 की कक्षा मुझे पहुंचा। तब उसे अपनी स्ट्रीम का चुनाव करना था इसीलिए वह हर तरीके से बहुत परेशान था उसके ऊपर बहुत दबाव था कभी कोई कहता था डॉक्टर बनो कोई कहता था इंजीनियर बनो कोई कुछ कहता और कोई कुछ।

Hindi Kahani-Chef with teacher
Hindi Kahani-Chef

इसी उपलक्ष्य में टीचर ने उसके मम्मी पापा को बुलाया। उसकी प्रोग्रेस शीट दिखाने के लिए वहां लड़का सर झुकाए खड़ा था टीचर ने उसको काफी भला बुरा कह दिया था इधर मां-बाप पहुंचे तो वो भी शर्मिंदा थे उसकी प्रोग्रेस को लेकर उन तीनों को काफी चिंता थी।
Hindi Kahani-ChefHindi Kahani-Chef Fatherउन्होंने उससे पूछा, तुम जिंदगी में करना क्या चाहते हो कैसे तुम सरवाइव करोगे, तो उसने इजाज़त मांगी और बोला कि मैं आपको एक्सप्लेन करके दिखाता हूं। उसने मार्कर उठाया और वाइट बोर्ड पर लिखना स्टार्ट किया उसने एक हाथी को चित्रित किया
Hindi Kahani-Chef-Elephantजिसमें उसके अलग-अलग अंगों की जीवन के अलग-अलग पहलू से तुलना की जैसे जीवन में फॅमिली रिलेशनशिप्स, ईमानदारी, लव, कर्रिएर, ज्ञान, एजुकेशन, स्वास्थ्य और आध्यात्म सभी का एक स्थान होता है एक पहलू होता है, उसने उस चित्रण में हाथी के अंगों के माध्यम से अपने जीवन के हर एक दृष्टिकोण की तुलना की।  और अपनी टीचर और अपनी फॅमिली को अपना दृष्टिकोण समझाया।  उसकी टीचर और उसकी मम्मी उससे सहमत हो गई।
Hindi Kahani-Chef-TeacherHindi Kahani-Chef-Momपर उसके पापा अभी भी टेंशन में थे कि उन्होंने पुछा आखिर तुम करना क्या चाहते हो, तुम खुश रहो सबसे अच्छे रिलेशनशिप में रहो, ये हम भी चाहते है।  लेकिन फिर भी तुम सर्वाइकल कैसे करोगे ये भी तो एक गंभीर विषय है।
तो उसने अपने पिताजी को बताया कि मैं एक शेफ /Cook बनना चाहता हु। मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है और मुझे उम्मीद है कि जब मैं अपने मनपसंद कैरियर में जाऊंगा तो मैं बहुत बड़ी ऊंचाइयों को छू लूंगा और एक अच्छी सफलता प्राप्त करूंगा।
Hindi Kahani-Chef
अंत में उसके पिताजी उससे संतुष्ट हो गए

Hindi Kahani-Chefhttps://youtu.be/XYZEHWp_vKE
और उसने अपने मनपसंद कैरियर की शुरुआत की कुछ ही सालों में उसने अपने शेफ के कर्रिएर में बहुत अच्छी और बहुत बड़ी सफलता परैत की और बड़ी ऊंचाइयों पर पहुंच गया।

इस कहानी की शिक्षा: हमें वही काम करना चाहिए जिसमें हमारी अंतरात्मा प्रसन्न हो पर साथ साथ हमें ये भी देखना चाहिए हमारे अपनों को उससे कोई दुख ना पहुंचे।

Hindi Story: Rinku and his Passion for his work
In a small town Dewas a boy lived with named Rinku. He was very settled, straight forward. But the flight of his mind was very high, he wanted to do something special, wanted to do something different from others.
But no one could understand, people from outside, even his family members could not understand him. He didn’t take much interest in studies, but he used to treat everyone very lovingly, in every way he was a very nice child, everyone liked him.
He was just getting beaten in one place, he was not very smart in studies. His grades were not very good, somehow he passed high school and reached me in class 10+2. Then he had to choose his stream, that’s why he was very upset in every way, there was a lot of pressure on him.
On this occasion, the teacher called his parents. To show his progress sheet, the boy was standing there with his head bowed, the teacher had said very good and bad things to him. When the parents reached here, they were also ashamed, all three of them were very worried about his progress.
They asked him, what do you want to do in life, how will you survive, then he asked permission and said that I will explain and show you. He picked up the marker and started writing on the white board. He drew an elephant.
In which different parts of it are compared to different aspects of life, such as family relationships, honesty, love, career, knowledge, education, health and spirituality all have a place in life, there is an aspect, in that depiction Compare each and every approach of your life through the parts of the elephant. And explained my point of view to my teacher and my family. His teacher and his mother agreed with him.
But her father was still in tension that he asked what do you want to do, be happy and be in the best relationship, we also want this. But still how you will do cervical is also a serious matter.
So he told his father that he wanted to become a chef. I love cooking and I hope that when I go into the career of my choice, I will scale great heights and achieve a good success.
At last his father was satisfied with him and he started his desired career. Within few years he made very good and huge success in his chef career and reached great heights.

Moral of the story: We should do that work in which our conscience is happy, but at the same time we should also see that our loved ones do not get hurt by it.

रिंकू और उसके काम को लेकर जुनून desi Kahani

Post navigation